11/10/2024
चरस के साथ बस चालक-परिचालक गिरफ्तार
विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस टीम थाने के पास वाहनों को रोककर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान विकासनगर की ओर से बस आती हुई दिखाई दी। उसे साइड में लगाकर चेक किया गया। पूछताछ की गई तो वाहन चालक ने अपना नाम नसीम पुत्र हनीफ निवासी लाइन जीवनगढ और परिचालक ने अपना नाम तालिब पुत्र मोमीन अहमद निवासी रीठा मंडी भंडारी बाग बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर परिचालक ने बताया कि ड्राइवर के सीट के नीचे केबिन बना हुआ है। जिसमें उनके द्वारा पुरोला से लाई गई चरस है। बैग को निकालकर चेक किया तो उसमें तीन अलग-अलग बैगों में दो किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बस को भी सीज कर लिया गया है।