चरस के साथ दो बीस वर्षीय युवक गिरफ्तार

बागेश्वर। नशामुक्त बागेश्वर अभियान के तहत पुलिस ने 230 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नैनीताल तो दूसरा हल्द्वानी से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर अब आगे की कार्यवाही होगी। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मंडलसेरा-आरे बाइपास पर दो युवकों के पास चरस बरामद की गई। इसके बाद पुलिस दोनों छात्रों को कोतवाली ले आई। तलाशी लेने पर 20 साल के योगेश कोरंगा पुत्र गोविंद कोरंगा निवासी शांतिनगर बिंदुखत्ता लालकुआं थाना के पास से 100.7 ग्राम तथा 20 साल के पारस कोरंगा पुत्र भवान सिंह कोरंगा निवासी ग्राम सीसभुझिया, बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं जिला नैनीताल से 102.3 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। दोनों के खिलाफ कोतवाली में 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों छात्र पढ़ाई करते हैं। गिरफ्तारी टीम में एसआई कृष्णा गिरी, कांस्टेबल भुवन चंद्र, सुनील बहुगुणा, प्रकाश टम्टा तथा दीवान प्रसाद आदि शामिल रहे।