चरस के साथ दो लोग गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चरस तस्करी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक किलो दस ग्राम चरस बरामद की। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। हरबर्टपुर चौकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में चरस तस्करी हो रही है। चौकी पुलिस ने रविवार को वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस को एक कार में सवार दो लोगों पर संदेह हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों और कार की तलाशी ली। इसमें आरोपियों के पास से एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों लोकेश निवासी बरवाला थाना रमाला जिला बागपत यूपी और मुकेश निवासी रसूलपुर डोंगिया थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।