चरस और स्मैक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान अलग अलग क्षेत्रों चरस और स्मैक के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार तालिब हसन पुत्र हमीद हसन निवासी केदारावाला और रंजीत पुत्र फूल सिंह निवासी देवताला विकासनगर को धौलातप्पड़ कुल्हाल के पास से 6.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी रमेश चौहान पुत्र केशर सिंह चौहान निवासी चकराता को कुल्हाल से 5.55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अतर सिंह पुत्र सहराम निवासी बाल बढत पोस्ट देवास जिला शिमला हिमाचल को पुलिस ने 5.22 ग्राम स्मैक के साथ कुल्हाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक सवार आशिक पुत्र हाशिम निवासी मगनपुरा थाना मिर्जापुर सहारनपुर और अमजद पुत्र अशरफ निवासी मिर्जापुर जिला सहारनपुर यूपी को 95 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी छह आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, कांस्टेबल नवीन कोहली, नरेश पंत, रईस, सुशील गौड, सुरेश रावत शामिल रहे।