चरस और स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

विकासनगर। धर्मावाला चौकी पुलिस ने चरस और स्मैक तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 318 ग्राम चरस और 8.21 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। धर्मावाला चौकी पुलिस की टीम सोमवार रात को गश्त पर थी। इस दौरान आसन पुल के पास दो लोग संदिग्ध हालत में पुलिस की टीम को दिखे। पुलिस ने दोनों युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों सलमान पुत्र शहीद निवासी छरबा और आरोपी ईनाम अली पुत्र इस्लाम अली निवासी सहसपुर से स्मैक और चरस बरामद की गई। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।