24/01/2023
चारापत्ती लेने गई महिला की चट्टान से गिरकर हुई मौत

पौड़ी। पाबौ ब्लाक में एक महिला की चट्टान से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला चारापत्ती लेने जंगल गई थी। जहां घर लौटते समय पैर फिसलने से वह चट्टान से गिर गई। साथ में गई महिलाओं ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि 55 साल की मुन्नी देवी पत्नी भारत भूषण अपने पशुओं के लिए चारापत्ती लेने गांव के समीप ही जंगल गई थी। घर लौटते समय महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह चट्टान से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। साथ में गई अन्य महिलाओं ने उसका रेस्क्यू कर उसे खाई से बाहर निकाला। महिला के परिजन उसे आनन फानन में हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली ले गए। जहां डाक्टरों ने निरीक्षण के बाद उस मतृ घोषित कर दिया। बताया कि पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।