चार माह से फरार हत्यारोपी दो सगे भाई गिरफ्तार
रुड़की। चार माह पहले बालावाली के किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दो सगे भाई एसटीएफ टीम के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पांच लोग नामजद थे। इनमें से एक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। खानपुर थाने के बालावाली गांव के किसान ऋषिपाल और कलसिया के प्रताप सिंह के परिवारों के बीच सालों पहले हुए एक अंतर्जातीय विवाह को लेकर रंजिश चल रही थी। 16 दिसंबर 2021 को एक पक्ष का किसान ऋषिपाल (40) पुत्र काला सिंह ट्रैक्टर लेकर रायसी जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक पर आए दूसरे पक्ष के लोगों ने किसान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। इसमें ऋषिपाल की मौत हो गई थी। उसके चचेरे भाई संदीप पुत्र घसीटा सिंह ने गांव के अरुण, सोनू, मोनू, कुंवरपाल पुत्रगण प्रताप सिंह तथा आकाश पुत्र संजय के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ के एसआई उमेश कुमार, हितेश, संजय कुमार, अनूप भाटी, चमन और अनिल कुमार की टीम ने बालावाली के पास छापेमारी कर आरोपी सोनू और मोनू पुत्रगण प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।