चार करोड़ की लागत से बनेगी कपकोट में 8 सड़कें

बागेश्वर। कपकोट तहसील में चार करोड़ रुपये की लागत से तीन मोटर मार्गों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। जल्द ही सडक़ निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। कपकोट तहसील में पिडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग किमी 11 से 18 तक के लिए कुल एक करोड़ 20 लाख 72 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा बागेश्वर-कपकोट-तेजम मोटर मार्ग के किमी 18 से पांकड़ दोफाड़ मोटर किमी एक तक 12 लाख 84 हजार रुपया, कमेड़ी देवी स्यांकोट मोटर मार्ग किमी एक से आठ तक एक करोड़ दो लाख 72 हजार रुपया, धरमघर-सनगाड़ बास्ती मोटर मार्ग किमी एक से चार तक 51 लाख 56 हजार रुपया मंजूर हुआ है। ढालन खुनौली मोटर मार्ग किमी एक से तीन तक 38 लाख 52 हजार रुपया, कपकोट-तेजम मोटर मार्ग किमी 21 से भ्यूं गडेरा तक एक व दो किमी तक 25 लाख 68 हजार रुपया स्वीकृत हुआ है। विजयपुर ढपती मोटर मार्ग किमी एक व चार के लिए 25 लाख 8 हजार, कलना बैंड पंत क्वौराली बिलखेत किमी चार से सात तक 51 लाख 36 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है। विधायक बलवंत भौर्याल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। सडक़ विकास की धुरी है। सडक़ बनने से रोजगार के नए आयाम तो खुलेंगे ही, ग्रामीण क्षेत्रों में आॢथक गतिविधियां भी तेज होंगी। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्य जारी रहेंगे। अन्य जो ग्रामीण क्षेत्र सडक़ से वंचित है वहां भी सडक़ निर्माण का कार्य तेजी से किया जाएगा।

 


Exit mobile version