घर के पास ही मिला चार दिन से लापता युवक का शव, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

पिथौरागढ़। अस्कोट थाना क्षेत्र के अतंर्गत टनकपुर -तवाघाट हाईवे किनारे लगे बैड़ा गांव निवासी चार दिन से लापता युवक गौतम उपाध्याय का शव घर से लगभग सात सौ मीटर दूर बैड़ा नाले में बने गहरे तालाब में मिला है। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बड़ी मुश्किल से शव को तालाब से बाहर निकाला व पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

बैड़ा गांव निवासी मृतक गौतम उपाध्याय उर्फ गौरव 32 वर्ष पुत्र स्व. प्रकाश चंद्र उपाध्याय 29 नवम्बर को गांव में दूसरे दिन होने वाली शादी की मेहंदी में गया था। रात को मेहंदी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस घर को लौटा। रात्रि 11 बजे से वह लापता हो गया। युवक के लापता होने से उसके स्वजन मां और पत्नी परेशान हो गए। स्वजनों ने रात को मेहंदी में शामिल ग्रामीणों ने पूछा तो पता चला कि वह रात्रि 11 बजे घर को चला गया।

स्वजनों ने इसकी सूचना अस्कोट थाने को दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। स्वजन और पुलिस उसकी खोजबीन में जुटे रहे, परंतु उसका पता नहीं चल रहा था। मृतक गौतम के पास अपनी जीप थी जिसे चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह खुद अपना वाहन चलाता था और दूसरे दिन शादी के लिए भी उसका वाहन बुक था। उसे लोग गौरव नाम से ही जानते थे । संबंधित लोगों से भी उसके बारे में पता लगाया। गुरुवार को खोजबीन के दौरान गौतम का शव घर से लगभग सात सौ मीटर दूर बैड़ा नाले में बने गहरे तालाब में मिला।

थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा, परंतु जिस स्थान पर शव मिला है उससे हत्या की भी आशंका बनी है। उन्होंने बताया कि मेहंदी के दौरान मृतक का कुछ लोगों के साथ झगड़ा भी हुआ था। जिसे देखते हुए पुलिस जांच में जुट चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उसकी काल डिटेल जुटाकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के घर पर पत्नी और मां है। मृतक युवक का शव मिलने के बाद से ही दोनों बेहोश हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version