
विकासनगर। चंद्रबनी के धारा वाली गोल मार्केट में हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य विधायक विनोद चमोली की मौजूदगी में शुरू हुआ। बुधवार दोपहर बाद चंद्रबनी पहुंचे विधायक ने पक्के निर्माण को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को पांच दिन का समय दिया। विधायक की मौजूदगी में मैदा मिल के सामने सड़क पर की गई आठ फीट की बाउंड्री को तोड़ा गया, जिसके बाद अब सड़क की कुल चौड़ाई बीस फीट हो गई है। इसके बाद गोल मार्केट के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। विधायक चमोली ने कहा कि सावर्जनिक संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तहसील प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में पर्याप्त मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा कि अतिक्रमण से देहरादून शहर की सूरत और सीरत बिगड़ रही है। एक व्यक्ति की ओर से किया गया अतिक्रमण सौ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। अतिक्रमण के चलते सड़कों के किनारे जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं हो रहा है, जिससे बरसात में सड़कें तालाब बन जाती हैं। अतिक्रमण कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क सुधारीकरण और नाली निर्माण किया जाएगा। इस दौरान पार्षद सुखवीर सिंह बुटोला, दीपक नेगी, सुधीर थापा, मदन सिंह, रामपाल राठौर, अनिल ढकाल, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे।
