13/10/2024
चंडीघाट बस्ती में आग की भेंट चढ़ी 18 झोपड़ियां
हरिद्वार(आरएनएस)। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है। चंडीघाट पुल के नीचे झुग्गी बस्ती है। रोजाना की तरह बस्ती में रहने वाले लोग अपने-अपने कार्य के लिए चले गए थे। दोपहर को अचानक एक झोपड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इधर, आग लगने पर अफरातफरी मच गई। झुग्गी बस्तीवासी बाहर निकल आए। उन्होंने बाल्टियों में पानी भर भर कर आग बुझाना शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से मुख्य अग्निश्मन अधिकारी अभिनव त्यागी, एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे। आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। दमकलकर्मियों ने आग बुझा ली, लेकिन 18 झोपड़ियां जलकर राख हो गई।