चैंपियन हंसिका का ग्वालदम में जोरदार स्वागत

चमोली(आरएनएस)। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा हंसिका के राज्य स्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में चैंपियन बनने के बाद मेडल लेकर लौटी हंसिका का ग्वालदम में स्थानीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया। हंसिका के गांव से लोग गाड़ियों के साथ उनके स्वागत के ग्वालदम बाजार पहुंचे जहां से इंटर कॉलेज के बच्चे, अध्यापक, स्थानीय लोग बड़ी संख्या मे आलम चौक ग्वालदम से विद्यालय तक बैंडबाजों के साथ हंसिका के स्वागत में रैली निकाली गई। हंसिका एथलेटिक चैंपियन बनने पर सारे क्षेत्र में खुशी की लहर है। हंसिका ने कहा उनका अगला टारगेट अब नेशनल गेम्स की तैयारी में लगना है। हंसिका की सफलता पर उनके पिता गजपाल गड़िया भी खुश नजर आए। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल समेत सभी अध्यापकों ने हंसिका को शुभकामनाएं दी है।
इस मौके पर थराली प्रमुख कविता नेगी, कोच रविंद्र रावत, प्रधान हीरा बोरा, पूर्व प्रधान मीनू टम्टा, प्रद्युम्न शाह, हरीश जोशी, हरेंद्र परिहार, गुलाब सिंह, हरीश जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version