उत्तरायणी कौतिक के समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

चम्पावत।  हरेला क्लब के दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का समापन हो गया। समापन की रात अल्मोड़ा से आए कलाकारों ने सतरंगी छटा बिखेरी। इस दौरान मेले में आए लोगों ने खूब खरीददारी की। सोमवार देर रात तक गांधी मैदान में उत्तरायणी कौतिक के समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इससे पहले अल्मोड़ा से पहुंचे संस्कार सांस्कृतिक समिति एवं नटकला केंद्र के दल ने शिव वंदना से शानदार प्रस्तुति पेश की। जिसके बाद पालीवाल म्यूजिक और स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर समां बांध दिया। हरेला क्लब के संरक्षक धमेंद्र चंद ने बताया कि दो दिवसीय मेला शांतिपूर्वक समाप्त हो गया है। बताया कि मेले से प्राप्त हुई धनराशि से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले में स्थानीय कलाकारों ने भी जलवे बिखेरे। देर रात लकी ड्रा के विजेताओं के नामों की घोषणाएं की गई। जिसमें घसियारा मंडी निवासी सुनील कुमार कश्यप का पहला इनाम मोटरसाइकिल खुला। यहां हरेला क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट, उपाध्यक्ष अजय गुरूरानी, सचिव भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र खर्कवाल, शंकर दत्त गड़कोटी, डीडी धामी, डॉ. डीसी पाठक, दीपक गहतोड़ी, एमएन जोशी, अनिल गड़कोटी, विजय चंद, वीके जोशी, जेबी चंद, कैलाश गड़कोटी, नवीन चंद्र जुकरिया, अजय देउपा, प्रदीप देउपा आदि रहे।


Exit mobile version