बाघ दिखने से लोगों में दहशत, वन विभाग से की सुरक्षा की मांग

चम्पावत। टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ का आतंक बरकरार है। पिछले कुछ दिनों से बस्तिया क्षेत्र में शाम के समय बाघ दिखने से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। इस इलाके के आसपास पूर्व में गुलदार का भी आतंक छाया हुआ था। बस्तिया प्रधान कविता धौनी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार शाम के समय एनएच की ओर से लगाए गए स्टोन क्रशर और ग्रीफ कैंप के समीप ग्रामीणों को बाघ दिखाई दे रहा है। जिससे शाम के समय लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि बाघ दिखने से लोग सुबह भी मवेशियों के लिए चारा लाने जंगल की ओर नहीं जा पा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इससे पूर्व आमबाग, ज्ञानखेड़ा, विचई समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में बाघ और गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जनहानि न हो।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version