चम्पावत में 1193 ने दी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

चम्पावत(आरएनएस)। चम्पावत में रविवार को समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में 1193 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 425 लोगों ने आवेदन करने के बावजूद परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस प्रतिबंधित रही। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के छह केंद्रों में रविवार को कड़ी निगरानी के बीच समीक्षा अधिकारी की परीक्षा संपन्न हुई। लिखित परीक्षा के लिए 1618 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 1193 लोग की परीक्षा देने पहुंचे। 425 लोगों ने परीक्षा छोड़ी। सुबह 11 से एक बजे तक परीक्षा चली। सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार द्वितालक से पेपर परीक्षा केंद्रों तक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचाएंगे। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर में धारा 144 लागू रही। परीक्षा को लेकर जिले में दो जोनल व छह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए थे। चम्पावत में उदयन इंटरनेशनल स्कूल, यूनिवर्सल इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर, जीआईसी, जीजीआईसी और मलिकार्जुन स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।