चम्पावत में श्रम पंजीकरण कार्यालय खोलने की मांग

चम्पावत। चम्पावत संघर्ष समिति ने जिला मुख्यालय में श्रम पंजीकरण कार्यालय और श्रमिक सुविधा केंद्र स्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में समिति ने 15 सूत्रीय मांग को लेकर एडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति ने एडीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा। समिति अध्यक्ष बसंत तड़ागी के नेतृत्व में भेजे ज्ञापन में चम्पावत में लेबर पंजीकरण कार्यालय और श्रमिक सुविधा केंद्र स्थापित करने की मांग की है। इसके अलावा समिति ने डिप्टेश्वर झील को पूर्व में निर्धारित स्थल पर करने, सेटियाधार में स्टेडियम निर्माण, मेडिकल कॉलेज खोलने, बेस अस्पताल को वित्तीय स्वीकृति देने, मंच में डिग्री कॉलेज खोलने, आईटीआई में व्यवसायिक ट्रेड खोलने, गौड़ी-किमतोली सड़क, गोली-नदोला सड़क निर्माण, सैदोला बोरा-ललुवापानी सड़क बनाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिपं सदस्य भूप्पी महर, हरेंद्र बोहरा, विनोद मनराल, हरीश चौधरी आदि शामिल रहे।