चम्पावत के ग्रामीण इलाकों में 64 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति ठप

चम्पावत। चम्पावत जिले के ग्रामीण इलाकों में 64 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। पिथौरागढ़ से चम्पावत आने वाले 33 केवी की बिजली लाइन कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई है। मेन लाइन को ठीक करने में तीन दिन की लगने की संभावना जताई जा रही है। इसी को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्र के शहरी इलाकों में लमगड़ा से बिजली आपूर्ति की जा रही है।
चम्पावत जिले का ग्रामीण इलाका बीते 64 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ है। यूपीसीएल के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि मूसलाधार बारिश से बिजली लाइन और खंभों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ से आने वाली 33केवी की बिजली लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया कि एनएच बंद होने से प्रभावित स्थल पर सामान भी नहीं पहुंचाया जा सका है। कई स्थानों पर फॉल्ट आने से 33केवी बिजली लाइन को ठीक करने में तीन दिन का समय लग सकता है।