टनकपुर अस्पताल को मिली ट्रूनेट मशीन

चम्पावत। कोरोना की जांच के लिए अब टनकपुर संयुक्त अस्पताल को जिला प्रशासन की ओर से ट्रूनेट मशीन उपलब्ध करा दी गई है। इस मशीन की सहायता से कोरोना जांच कराने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट एक घंटे के अंदर मिल जाएगी। जिससे लोगों को कामकाज में आसानी हो पाएगी। डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में पूर्व में ही ट्रूनेट मशीन उपलब्ध हो गई थी। संयुक्त अस्पताल की मांग के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने टनकपुर अस्पताल को भी ट्रूनेट जांच मशीन उपलब्ध करा दी है। जिससे अब तक दो-तीन लोगों की जांच हो चुकी है। फिलहाल ट्रूनेट मशीन की जांच में अब तक कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे जांच के बाद लोगों के समय की बचत हो पाएगी।