थानों में एक महिला उपनिरीक्षक और 4 महिला आरक्षी रहेंगी तैनात: चमोली एसपी

चमोली। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस के अधिकारियों, थानाध्यक्षों व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून व्यवस्था की मजबूती के साथ साथ नशे के अवैध कारोबार कर कड़ी नजर रखने और नशे के अड्डों को चिन्हित कर नशे के कारोबारियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में एक महिला उप निरीक्षक वह चार महिला आरक्षी नियुक्त करने के आदेश दिये। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद में नये थाना, चौकियों के सृजन के सम्बन्ध में सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित करने व नशे के कारोबारियों पर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों को दिये। पुलिस अधीक्षक ने महिला हैल्प लाइन के कार्यों की समीक्षा करते हुए थानों में आती शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, सहित जनपद के सभी कोतवाली/थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।