चमोली में लगाया स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप

चमोली(आरएनएस)। जिला उद्योग केंद्र की ओर से राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर में उत्तराखंड स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज 2023-24 के तहत स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैम्प आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से संचालित स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप की विस्तृत जानकारी दी। राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इनक्यूबेटर प्रभारी अमित रावत और मनोरथ कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नवाचार को बढ़ावा देने के लिये उत्तराखंड उद्योग निदेशालय के माध्यम से विशेष प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सभी जनपदों से नए विचारों को चयनित कर स्वरोजगार की नीति बनाई जा रही है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप की जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक चंचल सिंह बोहरा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की स्टार्टअप नीति के तहत उत्पादन पर आधारित स्टार्टअप के लिए 50 लाख व सर्विस सेक्टर में 20 लाख का ऋण प्रदान किया जा रहा है।