चमोली का मैठाणा गांव बनेगा मॉडल विलेज

चमोली(आरएनएस)। चमोली जिले में दशोली ब्लाक में मैठाणा गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। जिला स्तर पर मॉडल विलेज विकसित करने के लिए मैठाणा गांव का चयन किया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीते दिन विकास भवन सभागार में सभी रेखीय विभागों की बैठक लेते हुए मैठाणा गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से मैठाणा गांव का विजिट करें और मैठाणा गांव को मॉडल विलेज बनाने के लिए इंटीग्रेटेड अप्रोच के साथ कार्य योजना तैयार करे। मैठाणा गांव में नर्सरी विकास, कीवी के काश्तकारों की संख्या में वृद्धि, गांव में होम स्टे संचालन, हाट बाजार, ऑर्नामेंटल फिश पौंड बनाने तथा हाउस ऑफ हिमालया की थीम पर आउटलेट बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए। स्वरोजगार के उद्देश्य से कैंपिंग कराई जाए।