चमोली जिले में बंदर पकड़ने को अभियान

चमोली(आरएनएस)।  गांवों से लेकर नगर में बाजारों तक उत्पाती बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। ये बंदर अब हिंसक तक हो रहे हैं। लोगों पर झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर रहे हैं। चमोली जिले में बंदरों के उत्पात मचाने की शिकायत जनता ने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग को बंदरों को पकड़ने के आदेश दिए। बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने बताया कि चमोली जिले में गांव‌ नगर बाजारों में उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ने का अभियान वन विभाग ने शुरू कर दिया है। अब तक कई क्षेत्रों से 164 बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर हरिद्वार भेजा गया है। डीएफओ ने बताया कि थराली और गोपेश्वर क्षेत्र में अलग अलग टीमें बंदरों को पकड़ने के कार्य में लगाई गई है।