चमोली जिले में 24 घंटे तैयार रहेंगे पैट्रोलिंग वाहन

चमोली। जनपद चमोली में अपराधों की रोकथाम और दुर्घटना में पीड़ितों की त्वरित सहायता के लिये अब चौबीसों घंटे पुलिस पैट्रोलिंग वाहन तैयार रहेंगे। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बुधवार को हरी झंडी दिखा कर चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया।
एसपी श्वेता चौबे ने इन पैट्रोलिंग वाहनों को रवाना करते हुये बताया पुलिस मुख्यालय की ओर से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने और अपराधों के घटित होने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के लिये प्रोफेशनल पुलिसिंग, आपदा और दुर्घटना होने पर घायलों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उन्नत तकनीक से सुसज्जित चार हाईवे पेट्रोलिंग स्कोर्पियो जनपद चमोली पुलिस को उपलब्ध करायी हैं ।
बुधवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में हरी झंडी दिखाकर इन पैट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक सहित अन्य मौजूद रहे।

इन मार्गों पर संचालित होंगे पुलिस पैट्रोलिंग वाहन
हाईवे पेट्रोल नन्दप्रयाग-लंगासू-कर्णप्रयाग-गौचर मार्ग, थराली-कर्णप्रयाग-आदिबद्री-गैरसैण मार्ग, नन्दप्रयाग-चमोली-गोपेश्वर-मंडल-घिंघराण मार्ग , चमोली-पीपलकोटी-जोशीमठ-मारवाडी मार्ग पर चलेंगे। इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में उक्त पेट्रोल स्कोर्पियो जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह भी उपलब्ध रहेंगे ।