
नई टिहरी (आरएनएस)। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने को अभियान चलाया गया। एसओ संजीव थापलियाल ने बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने को अनुपालन करते हुए थाना घनसाली पुलिस ने चमियाला बाजार में दुकानों के बाहर सामान रखे जाने व मोटरसाइकिल व वाहनों को बेतरतीब खड़ा न करने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई। जिन दुकानों के बाहर सामान रखा पाया गया उनके विरुद्ध अभियान चलाते हुए सड़क के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क किनारे फल सब्जी लगाने वाले व अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में 8 चालान तथा सड़क किनारे बेतरतीब खड़े 10 वाहनों का चालान व 16 वाहनों पर चालान चस्पा किये गये।