18/12/2022
चंबा के शिवम बने फ्लाइंग ऑफिसर
नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के हडम गांव निवासी शिवम कोठारी ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बीते शनिवार को भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में शिवम कोठारी फ्लाईंग आफिसर बने। उनके पिता सुनील गोपाल कोठारी चंबा कस्बे में दुकान चलाते हैं, मां सुषमा कोठारी गृहणी है। शिवम कोठारी के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा चंबा से ही प्राप्त की है। शिवम को पहले से ही भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने का जज़्बा रहा है। बताया शनिवार को भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद से पास आउट होकर शिवम फ्लाईंग आफिसर फाइटर बन गया है, उनकी पोस्टिंग कर्नाटक के बीदर में हुई है।