चकराता में नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का हुआ लोकार्पण

विकासनगर। चकराता बस स्टैंड पर छावनी परिषद द्वारा नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का शनिवार को लोकार्पण किया गया। सेल्फी प्वाइंट पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोकार्पण समारोह में कैंट प्राइमरी स्कूल के बालक-बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व दर्जाधारी टीकाराम शाह और सीईओ आरएन मंडल ने फीता काट कर किया। पूर्व दर्जाधारी ने कहा कि चकराता पूरे जौनसार बावर का केंद्र बिंदु होने के साथ ही प्रदेश का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। हजारों लोग चकराता के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने यहां आते हैं। इस सेल्फी प्वाइंट ने यहां की सुंदरता में चार चांद लगा दिए। कहा यह प्वाइंट क्षेत्रवासियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने कहा कि कैंट बोर्ड और प्रशासन का उद्देश्य चकराता को एक सुंदर कैंट के रूप में विकसित करना है। जल्द ही कैंट क्षेत्र को कूड़ा मुक्त किया जाएगा और आधुनिक शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान अनिल चांदना, अनुभा विश्वास मंडल, पंकज जैन, तीर्थ कुकरेजा, गोपाल तोमर, संदीप जोशी, शेखर धीमान, सुधांशु साध, कुलदीप चौहान, अरविंद कोठारी, गुमान सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version