चकराता में छावनी परिषद की टीम ने अवैध निर्माण किया सील

विकासनगर। छावनी परिषद चकराता की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एक मकान को सील किया गया। चार दिनों के अंदर क्षेत्र में दो मकान सील किए गए हैं। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल ने बताया कि परिषद के अंतर्गत कई जगह बिना अनुमति के भवनों के अनाधिकृत निर्माण की शिकायतें मिल रही हैं। इनमें से कई लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। कहा कि बुधवार को सील किये भवन के स्वामी द्वारा अनुमति के बिना निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते भवन को सील किया गया है। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति मकान बनाना चाहता है तो वह बिल्डिंग प्लान जमा कर अनुमति ले सकता है। बिना अनुमति निर्माण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीलिंग टीम में कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, जेई सुमित मेनवाल, राजस्व अधीक्षक शेखर धीमान, स्टोर कीपर सुधांशु साध, गुमान सिंह, सुभाष मौर्य शामिल रहे।

शेयर करें..