ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में महिलाएं धरने पर डटीं

ऋषिकेश। गुमानीवाला ग्रामसभा के रूषाफार्म में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए नगर निगम को भूमि आवंटित करने के विरोध में बुधवार को महिलाएं धरने पर डटी रहीं। महिलाओं ने चेताया कि जब तक ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए अन्यत्र भूमि चिह्नित नहीं होगी , आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। ट्रंचिंग ग्राउंड विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति का रूसा फार्म में प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड के खिलाफ धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में आगे आयी ग्रामीण महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही क्षेत्र में जनजागरूकता के लिए रैली निकाली। धरने पर डटी महिलाओं ने कहा कि गांव में ट्रंचिंग ग्राउंड को नहीं खुलने दिया जाएगा। इसका पुरजोर विरोध होगा। ग्राम प्रधान दीपिक व्यास ने कहा कि ग्रामीणों का एक ही लक्ष्य है कि ट्रंचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र से दूर बनाया जाए। जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सातवें दिन समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, रंजीत थापा ने आंदोलन को जायज बताते हुए समर्थन देने की घोषणा की। धरने पर रुकमा व्यास, रीना रागड़, शकुंतला, शक्कू देवी, विनीता, रश्मि बंगवाल, पार्वती, राजमती, मुख्तार आलम, रमजान, बरकत अली, बसीर, मनवीर भंडारी, संदीप कुड़ियाल, सुंदर जीना, नत्थीलाल सेमवाल, एलएस बोरा, पुरुषोत्तम बडोनी आदि मौजूद रहे।