मेले में हुई मारपीट का वीडियो वायरल, छह युवक गिरफ्तार

काशीपुर। चैती मेले में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आ गई है। पुलिस ने झूला संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आईटीआई थाने में एएसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया सात अप्रैल को चैती मेले में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। कहा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। वहीं, मामले में झूला संचालक आयुष सिंह पुत्र रेवत सिंह निवासी छापली चौराहा टिहरी गढ़वाल ने आईटीआई पुलिस को तहरीर दी। कहा सात अप्रैल की रात कुछ युवकों ने चरखी झूला फ्री में झूलने को झूला ऑपरेटर पाकबाड़ा, मुरादाबाद निवासी उवेश और गुमरावली जिला बुलंदशहर निवासी कपिल पुत्र ओमवीर चौधरी के साथ मारपीट कर दी। जिससे ऑपरेटर उवेश का सिर फट गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
सुखचैन सिंह पुत्र सवेग सिंह, दिनेश पुत्र नत्था सिंह, विजय सिंह पुत्र गुरदास सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र फौजा सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह, करण सिंह, बलदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम केला बनवारी, बन्नाखेड़ा, बाजपुर।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version