पीआरडी जवान से चार लाख की धोखाधड़ी

रुड़की(आरएनएस)।  गंगनहर कोतवाली को सलेमपुर निवासी पीआरडी जवान छत्रपाल ने बताया कि फरवरी 2018 में अपने परिचित को फैक्ट्री में काम के लिए चार लाख की रकम उधार दी थी। आरोप है कि तभी से परिचित आजकल में रकम लौटाने का आश्वासन देता चला आ रहा है। जबकि जो रकम उधार दी गई थी वह बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई के लिए थी। अब रकम परिचित से नहीं मिलने पर परिवार परेशान है। पीड़ित का कहना है कि यदि रकम वापस नहीं मिली तो वह अधिकारियों से शिकायत करेंगे। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि मामला दो लोगों में लेनदेन से जुड़ा है। तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर नियम अनुसार कार्रवाई करेगी।


Exit mobile version