चाय की दुकान में मिली अवैध शराब, दुकानदार गिरफ्तार

अल्मोड़ा। चाय की आड़ में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर दुकानदार को देघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी राम चन्द्र राजगुरु के निर्देश पर दुकानों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में बुधवार को थाना देघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु होटल, ढाबा एवं दुकान चेकिंग अभियान के दौरान स्याल्दे मुख्य तिराहा के पास दुकानदार शंकर सिंह अपनी चाय की दुकान में अवैध रुप से शराब बेचते व पिलाते मिला। देघाट पुलिस ने दुकान से अंग्रेजी शराब की 01 पेटी, 10 बोतल व एक आधी बोतल बरामद कर अभियुक्त शंकर सिंह को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। यहाँ देघाट पुलिस टीम से कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।