चांदमारी के लोगों ने किया जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश(आरएनएस)।  चांदमारी के लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ हल्ला बोला है। वे लंबे समय से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन ठीक नहीं किए जाने से परेशान हैं। उन्होंने जल संस्थान ने जल्द पेयजल लाइन को ठीक करने की मांग की है। शुक्रवार को चांदमारी बंजारा बस्ती में क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने कहा कि चांदमारी में बंजारा बस्ती के पास दो स्थानों पर लगभग तीन महीने से अधिक समय से पेयजल लाइन टूटी पड़ी है। जिसके बारे में जल संस्थान को कई बार ज्ञापन व फोन के माध्यम से सूचना दी गई और पेयजल लाइन दुरूस्त करने की मांग की गई। लेकिन जल संस्थान कार्य करने को तैयार नहीं है। जल संस्थान के अधिकारी आश्वासन देकर इस टाल रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर घरों में गंदा पानी आ रहा है, तो कई जगहों पर पानी आ ही नहीं रहा है। अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में आजाद सिंह राठौर, ओमबती, खालिक, राजेंद्र, मुन्नी, शाहनवाज आदि शमिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version