पंजाब में आप सरकार वादों को पूरा करने से बच रही : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

मोहाली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को पंजाब के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) पर इस साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से किये वादों को पूरा करने से बचने का आरोप लगाया।
मोहाली, 31 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को पंजाब के सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) पर इस साल के प्रारंभ में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से किये वादों को पूरा करने से बचने का आरोप लगाया।
शेखावत ने कहा कि चुनाव में विधानसभा की 117 में से 92 सीटें जीतकर शानदार बहुमत के साथ आप पंजाब में सत्ता में आयी थी लेकिन सरकार गठन के 100 दिनों के अंदर ही वह संगरूर लोकसभा उपचुनाव हार गयी । मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद यह लोकसभा सीट खाली हुई थी।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ आप सरकार ने पंजाब के लोगों से बड़े वादे किये और उन्हें सपने दिखाये। लेकिन अब वह उन्हें पूरा करने से बच रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि महज पांच महीने में ही लोग आप सरकार के कामकाज के विरूद्ध बातें करने लगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ गांवों में मुझे बताया गया कि लोगों ने आप नेताओं को ‘प्रवेश नहीं’ का बोर्ड दिखाना शुरू कर दिया है।’’  वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारी में पूछे जाने पर शेखावत ने कहा कि भाजपा ने संपर्क कार्यक्रम शुरू किया है और वह पंजाब में अपने आप को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि बतौर विपक्षी दल भाजपा राज्य सरकार की विफलताएं लोगों को सामने रखेगी और नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की चर्चा करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!