01/09/2022
सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक चोर

रुड़की। कंपनी के ऑफिस के बाहर से बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक चोर की पहचान करने में जुटी है। गंगनहर कोतवाली को हंसराज बिश्नोई निवासी जोरावरपुरा करनीमाता मंदिर के पास नोखा बीकानेर राजस्थान ने तहरीर देकर बताया कि श्री करणी ट्रेडर्स कंपनी का रुड़की रेलवे स्टेशन के पास ऑफिस है। जो पुल का निर्माण कर रही है। 22 अगस्त की रात ऑफिस के बाहर से बाइक चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से बाइक चोर की तलाश की जा रही है।