सीबीआई टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया जागरूक

रुड़की।  सीबीआई देहरादून की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण कार्यक्रम के तहत हरिद्वार जिले में कई जगह लोगों को जागरूक किया। सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक पोस्टर सार्वजनिक स्थानों और केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों पर लगाए गए। सीबीआई टीम की ओर से बताया गया कि अगर कोई केंद्रीय अधिकारी, कर्मचारी जिसमें इनकम टैक्स, सेंट्रल एक्साइज, राष्ट्रीयकृत बैंक, बीएसएनएल, भेल, कैंटोनमेंट बोर्ड, ईपीएफओ, टीएचडीसी, ओएनजीसी, रेलवे, बीमा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पोस्ट ऑफिस आदि में सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत मांगता है या किसी घोटाले में शामिल है, आय से अधिक संपत्ति का मामला है तो सीबीआई को जानकारी दें। इसके लिए 9410549158 पर सूचित कर सकते हैं। टीम ने जगजीतपुर, लक्सर, रुड़की आदि क्षेत्रों में लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।


Exit mobile version