ब्यूटी पार्लर संचालिका से अभद्रता पर युवक पर केस

ब्यूटी पार्लर संचालिका से अभद्रता करने के आरोप में रुडकी पुलिस ने एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली में ब्यूटी पार्लर संचालिका ने तहरीर देकर बताया कि वह काफी समय से मोहनपुरा में ब्यूटी पार्लर चला रही हैं। कुछ समय पूर्व उसका परिचय पाडली गुर्जर निवासी सागर चौहान से हुआ। आरोप है कि सागर चौहान ने फोन पर अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। कई बार रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की गई। पति को मामले की जानकारी दी गई। पति ने भी आरोपी को काफी समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोप है कि पिछले सप्ताह भी सागर चौहान ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर अपशब्द बोले। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पाडली गुर्जर निवासी सागर चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ और एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।