कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित बीस पर केस
रुडकी। कोरोना काल में कस्बे के बालावाली तिराहे पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के प्रदर्शन कर पुतला जलाने के मामले में पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद देर शाम महामारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे में कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष और 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। द्वाराहाट के भाजपा विधायक पर एक महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए थे। इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के साथ करीब बीस कार्यकर्ता लक्सर नगर के बालावाली तिराहे पर इक_ा हुए थे। उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद पुतला भी जलाया था। आरोप है कि इस दौरान जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। देर शाम पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर कोतवाली प्रभारी को दिए थे। इसके बाद कोतवाली के दारोगा उमेश नेगी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह व करीब बीस अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।