होम क्वारंटाइन उल्लंघन में महिला समेत तीन पर केस

रुडकी। यात्रा अवधि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक महिला सहित तीन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए उनके घरों पर पहुंची तो वह अपने घरों पर नहीं मिले। जिसके बाद तीनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा अन्य धाराओं में तीनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। यात्रा अवधि को देखते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के बाद होम क्वारंटाइन रहने के आदेश दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों की जांच हेतु टीम जब इनके घरों पर पहुंची तो यह अपने घरों पर नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नोडल अधिकारी डॉक्टर जीएस जंगपांगी ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपितों के नाम सुशील कुमार निवासी नारसन कलां, अनीस अहमद लालबाड़ा तथा खुशनसीब बेगम निवासी बंदरटोल बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *