
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के आन्नेकी हेत्तमपुर गांव में संजय कुमार (30) पुत्र स्वराज सिंह निवासी जगरौली थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ उत्पीडऩ और प्रताडि़त करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार पुत्र स्वराज सिंह ने कहा कि उसका भाई आन्नेकी हेतमपुर गांव में किराए के मकान में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में कर्मचारी था। एक माह पहले संजय की शादी हुई थी। उस दौरान घर भी आना-जाना बढ़ गया। आरोप है कि गांव के परिचित संजय के साथ गली-गलौज, मारपीट और बुरा बर्ताव करते थे। 26 जुलाई को उत्पीडऩ और प्रताडि़त होकर उसके भाई ने किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले संजय ने सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम भी लिखे। और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि लोकेश पुत्र राजवीर, चरण सिंह पुत्र नामालूम, वंश पुत्र चरण सिंह और रविता पत्नी लोकेश निवासी जगरौली रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मारपीट, उत्पीडऩ और प्रताडि़त करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

