कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल, दो युवक गिरफ्तार

रुड़की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तेज रफ्तार कार के बोनट पर बैठकर युवक जानलेवा स्टंट कर रहा था। युवक का साथी कार की खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहा था। युवकों ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो अपलोड किया। पुलिस अधिकारियों ने वीडियो पर संज्ञान लेकर थाना झबरेड़ा को सूचित किया। झबरेड़ा पुलिस ने मामले में दो युवकों को पकड़ लिया। उन्हें कार सहित थाने लाया गया। कार को सीज कर युवकों का पुलिस ऐक्ट में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के स्टंट जानलेवा हो सकते हैं। अगर कोई इस तरह के स्टंट करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version