कार से 90 हजार की शराब बरामद, एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
बीती 20 जनवरी, शुक्रवार को रानीखेत पुलिस द्वारा गस्त/चैकिंग के दौरान रानीखेत में वाहन संख्या- डीएल-09- ‌सी0आर-2788 वैगनार कार को रोककर चैक करने पर अभियुक्त गौरव ‌कुवार्बी पुत्र स्व0 देवेंद्र सिंह ‌कुवार्बी, निवासी ग्राम बधाण, पो0 चिलियानौला, रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 12 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर वाहन वैगनार कार को सीज कर थाना रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद शराब की कीमत कीमत- 90,000/- (नब्बे हजार रुपये लगभग) आंकी गयी है।
यहाँ पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन, आरक्षी महेंद्र देवड़ी, आरक्षी चालक अशोक गिरी, कोतवाली रानीखेत शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version