
रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने एक कार से तीन सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है। मामले में एक युवक को पकड़ा गया है। एसआई लक्ष्मण जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात दबिश देकर कल्याणपुर, नानकमत्ता में आकाश सिंह के घर में कार की तलाशी ली। पुलिस को देखकर आकाश भाग गया। उसके साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अजय सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर, नानकमत्ता बताया। पूछताछ में अजय ने बताया कि वे दोनों मिलकर कच्ची शराब का काम करते हैं। कार में कच्ची शराब ट्यूब व पाउच में भरे मिली। पांच कट्टों में कच्ची शराब भरी हुई थी। आरोपी ने बताया कि शराब रुद्रपुर सप्लाई करनी थी।
