कार पर बोल्डर गिरने से प्रधान की मौत, तीन घायल

नई टिहरी। थत्यूड़-अगलाड़ मोटर मार्ग पर मुरमाधार के पास पहाड़ी से आये भारी बोल्डर के कार के ऊपर गिरने से कार में सवार चार लोगों में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु नैनबाग अस्पताल भेज दिया गया। थत्यूड़ थानाध्यक्ष मनीष नेगी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब दस बजे थत्यूड़-अगलाड़ मोटर मार्ग पर थत्यूड़ की ओर आ रही एक कार के ऊपर गरखेत के मुरमाधार पास पहाड़ी से आये भारी बोल्डर के कार के ऊपर गिरने से कार में सवार प्रताप सिंह (50)पुत्र पंचराम निवासी टटोर गांव नैनबाग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अर्जुन सिंह (48) पुत्र गुलाब सिंह निवासी टटोर गांव, पुष्पा देवी (45) पत्नी सुंदर सिंह, नीतू (22) पुत्री सुंदर सिंह निवासी मुनोग गांव लालुर घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही थत्यूड़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस सेवा की मद्द से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति का मौके पर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये नैनबाग भिजवाया।