कार पलटने से पिता, पुत्र और दादी की मौत

रुड़की।  हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर कार पलटने से एक महिला, उसके बेटे और पोते की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। गंभीर रूप से घायल दादा और पोते को हायर सेंटर रेफर किया गया है। कार नम्बर के आधार पर पते की तस्दीक कर परिजनों को मामले की सूचना देने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दिल्ली निवासी कार सवार परिवार हरिद्वार से घर की ओर लौट रहा था। कार में दक्ष (8), योगेश (28), मुगली देवी (48), बलवंत सिंह और माग्निक सवार थे। दोपहर के वक्त नगला इमरती बाईपास से थोड़ा आगे चलकर सोलानी पुल पर कार पहुंची। बताया जा रहा है कि इस बीच पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक का प्रयास किया। योगेश ने परिवार को बचाने के लिए कार को किनारे करना शुरू कर दिया। तभी वह अपना कार से संतुलन खो बैठे और कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
हादसे में योगेश, दक्ष और मुगली देवी की मौत हो गई। पोता माग्निक और दादा बलवंत सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीरों और पुलिस ने मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दादा और पोते को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!