कार की टक्कर से महिला गंभीर घायल

रुड़की(आरएनएस)।   सड़क किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में भर्ती महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला मलकपुर निवासी अमीर अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी सास सईदा पत्नी महबूब रोडवेज बस स्टैंड के सामने सड़क किनारे खड़ी हुई थी। तभी एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया था। उसी के आधार पर पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। इस पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version