कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
रुड़की। पीपली गांव के पास चौपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को कार सहित पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आरोपी पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
भगवानपुर थाने क्षेत्र के राजेश सैनी (25) पुत्र विजयपाल की ससुराल लक्सर के महतौली गांव में है। सोमवार को राजेश किसी काम से अपनी ससुराल आया था। शाम को वह बाइक से वापस सालियर जा रहा था। सुल्तानपुर से लक्सर हाईवे पर पीपली गांव के पास अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने राजेश के घर और ससुराल में सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों जगह से लोग लक्सर पहुंच गए। इसी दौरान कोतवाली पुलिस की दूसरी टीम ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कार को उसके चालक सहित पकड़ लिया। चालक शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस ने रात में ही उसका मेडिकल कराकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक दिव्यांग है, उसने गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है। इसे देखते हुए मामले में दुर्घटना के बजाय गैरइरादतन हत्या की धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी चालक को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।