कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना तीन दिन पहले की है। तडक़े चार बजे बाइक पर सवार अंकित व उसका साथी अनुज कुमार जल लेकर हरिद्वार से अपने घर लौट रहा था। दूसरी ओर से एक कार में सवार यात्री दिल्ली से हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों की गांव कटारपुर स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भिजवाया। उपचार के दौरान बाइक सवार अंकित राठौर पुत्र जगदीस निवासी जीतपुर भिक्कमपुर ने शनिवार रात दम तोड़ दिया। वहीं, साथी अनुज कुमार पुत्र ईश्वर सिंह का उपचार चल रहा है। मृतक के जीजा मंगलनाथ पुत्र मेघनाथ ग्राम टांडा टिहरा ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार चालक मनीष सिंह पुत्र हरगोविंद निवासी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अंकित का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पथरी प्रभारी इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।