कार की डिग्गी से 16 लाख, 50 हजार रूपये बरामद
आरएनएस सोलन (परवाणू):
परवाणू थाना के तहत चंडीगढ़ पंजीकृत कार से 16 लाख 50 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को परवाणू पुलिस द्वारा टीटीआर चौक परवाणू में स्थापित नाका पर चंडीगढ़ की तरफ़ से आ रही डस्टर कार नम्बर सीएच 01 बीके – 8681 को चैंकिंग के लिए रोका तथा कार की चैंकिंग की गई तो चैकिंग के दौरान डस्टर कार की डिक्की में कार चालक परमिंद्र सिंह सुपुत्र करनैल सिंह निवासी मकान नम्बर 43, सैक्टर 69 मोहाली पंजाब के बैग से 16 लाख 50 हजार रूपए बरामद किए गए। आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा हिमाचल के प्रवेश द्वार पर चेकिंग की जा रही है ताकि बाहरी राज्यों से कोई हथियार या नकदी लेकर प्रवेश न कर सके।
हालाँकि चालक द्वारा खुद को ठेकेदार बताया गया है तथा वह पेमेंट के लिए यह रकम ले जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।