कार की चपेट में आने से महिला की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शादी समारोह में गई महिला की शनिवार शाम स्कार्पियो कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। शनिवार को उत्तराखंड की सीमा से सटे रमनगरा में न्यूरिया जिला पीलीभीत से बारात आई थी। इसी शादी समारोह में शामिल होने रमनगरा निवासी 45 वर्षीय रेनुका हालदार पत्नी स्व़ सुरंजन हालदार भी पहुंची थीं। शादी होने के बाद देर शाम बारात विदा हो रही थी। इसी बीच बारात में आई एक स्कार्पियो कार की चपेट मे आने से रेनुका गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन महिला को नगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजन मृतका को उप जिला चिकित्सालय पुनः लेकर आए। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के अनुसार, मृतका के पति की मौत सात साल पूर्व हो गई थी। मृतका के तीन बेटे सत्यजीत हालदार, प्रसन्नजीत हालदार व सरजीत हालदार हैं। तीनों का विवाह हो चुका है। तीनों भाई खेतीबाड़ी कर जीवनयापन करते हैं।

शेयर करें..