02/03/2023
कार खाई में गिरी, दो लोग घायल


पौड़ी। काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाईवे 121 पर गुरुवार सुबह एक कार के 80 मीटर नीचे खाई में गिर जाने से दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बीरोंखाल में भर्ती कराया गया है। सीएचसी प्रभारी डॅा शैलेन्द्र रावत ने बताया कि दोनों घायलों को गंभीर चोट होने से रामनगर, काशीपुर रेफर कर दिया है। मिलि जानकारी के अनुसार सोहन लाल पुत्र केशरी लाल ग्राम मंगरों और बृजमोहन पुत्र घनश्याम ग्राम बुलणगांव गुरुवार सुबह 10 बजे मैठाणाघाट बाजार से बीरोंखाल आ रहे थे। पॉलीटेक्निक बीरोंखाल के समीप चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने से कार बुआखाल हाईवे से नाकुरी-रिखणीखाल मोटरमार्ग पर जा गिरी, जिसमें यहां दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
